छपरा में प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन के बीच बिहार छपरा से एक अपराधिक वारदात की खबर आ रही है. छपरा के नगर थाना इलाके के रौजा में अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी है. खबर के मुताबिक छपरा के नगर थाना इलाके के रौजा में अपराधियों ने प्रोपर्टी डिलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल  है.

मर्डर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों से पूछताछ कर पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड के पीछे किसका हाथ हो सकता है. कहीं इस हत्या की वजह प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री को लेकर हुआ विवाद तो नहीं.हाल के दिनों में इस प्रॉपर्टी डीलर ने क्या क्या डील की है, किसके साथ डील की है पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Share This Article