सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: परिवार के लिए पिता की हरकतें सिरदर्द बन गई, तो बेटे ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह मामला जिले के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू गांव का है। बुधवार को घायल पिता ने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया, तो पूरी कहानी सामने आई। इस मामले में गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि मृतक अरुण महतो की पत्नी सुरजी देवी ने पूरी कहानी बयां की है। आरोपी आकाश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल वह फरार है।
चार दिन से चल रहा था बाप बेटे में विवाद
सुरजी देवी ने पुलिस को बताया कि बाप बेटे के बीच में चार दिन पहले से ही विवाद चल रहा था। दोनों के बीच में हाथापाई भी हुई थी। इस गुस्से में अरुण महतो ने घर का दरवाजा भी तोड़ दिया था। इसके बाद बेटे और मां ने मिलकर गांव में ही पंचायत बुलाने का प्रयास किया। लेकिन अरुण महतो ने पंचायत में शामिल ग्रामीणों पर ही चोरी का आरोप लगा दिया। इसके बाद कोई ग्रामीण इस बाप बेटे के विवाद को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
नशे में धुत बेटे ने खत्म कर दी पिता की जीवन लीला
मंगलवार की देर रात नशे में धुत आकाश कुमार अपने घर पहुंचा। विवाद की वजह से एक बार फिर बाप बेटे में नोकझोंक शुरू हुई। आकाश ने घर में पड़े डंडे से अपने पिता अरुण महतो को इतना पीटा कि वे बेहोश हो गए। इसके बाद सुरजी देवी व ग्रामीणों ने मिलकर अरुण महतो को अस्पताल में भर्ती कराया। बुधवार की दोपहर अरुण ने दम तोड़ दिया।