राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं तेजस्वी, गोपालगंज मार्च की हो चुकी है तैयारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में हुए नरसंहार का माला अब तूल पकड़ता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही गोपालगंज मार्च करने का ऐलान कर चुके हैं. आज वो राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी यादव  गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय का नाम आने के बाद अब तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से शिकायत करेंगे.तेजस्वी आज शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन जायेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  ट्वीट कर कहा है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ शाम 4 बजे राज्यपाल महोदय से मिलने जाऊँगा.इसके पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को चेतावनी दी थी कि अगर गुरूवार शाम तक जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होती है तो सभी विधायकों को लेकर गोपालगंज कूच करेंगे.

सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव ने गोपालगंज जाने की तैयारी शुरू कर दी है.उन्होंने अपने सभी विधायकों और समर्थकों को तैयारी करने का निर्देश दे दिया है.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ गोपालगंज मार्च करेगें.लेकिन सबसे बड़ा सवाल लॉक डाउन में तेजस्वी यादव कैसे मार्च कर सकते हैं.क्या सरकार उन्हें इसके लिए इजाजत देगी क्योंकि उनके मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हो सकते हैं. सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ उड़ सकती हैं. सूत्रों के अनुसार गोपालगंज में तेजस्वी यादव एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

Share This Article