डिवाइडर से टकरा 40 फीट नीचे नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव :सोमवार को ईद मनाने के बाद घर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत एक हादसे में हो गई. झारखंड के  धनबाद जिले में एक पुल के डिवाइडर से कार टकरा गई और नदी में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत सभी की मौत हो गई. कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहने वाले हाजी मोहम्मद शमीम का बेटा, बेटी, दमाद और 10 माह की नतिनी  कार से कोलकाता  जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड के  धनबाद जिले में दुर्घटना में सभी की मौत हो गई.

गया के हाजी मोहमद शमीम ने अपनी बेटी को दामाद और नतिनी के साथ कोलकाता स्थित ससुराल जाने के लिए विदा किया था. लेकिन झारखंड के धनबाद जिले में हुई कार दुर्घटना में सभी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गया में परिवारों के बीच पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो रो कर बुरा हाल है.दरअसल मृतक पति-पत्नी कोलकाता में रहते थे और अपने परिवार के साथ लॉकडाउन के पूर्व अपने ससुराल गया आए हुए थे.   24 मार्च से वे गया में ही थे. हालांकि अब प्रशासन द्वारा ढील मिलने के बाद कोलकाता से ही एक कार को बुक कराया और सोमवार की देर शाम गया पहुंचा था. वहीं सोमवार की देर रात सभी गया में ईद मनाकर खुशी-खुशी कोलकता कार से रवाना हो गए.

इस कार में हाजी मोहमद शमीम के बेटी अमरीन नवाज, दामाद मोहम्मद दानिश नवाज, 10 महीने की नतिनी अनीबिया नवाज और मो.सलीम के मझला बेटा (मृतक के साला) मोहम्मद अखलाक अहमद बैठे हुए थे. जबकि कार को चालक चला रहा था.मंगलवार की सुबह झारखंड के धनबाद में एक पुल के डिवाइडर से टकराकर कार 40 फीट नीचे नदी में जा गिरी. नदी में गिरने के बाद कार के दरवाजे पूरी तरह से लॉक हो गए और सभी लोग अंदर ही फंस गए. जिसके बाद सभी की दम घुटने से मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से नदी से कार में से एक-एक करके सभी शवों को निकाला गया जिसे पीएमसीएच, धनबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मंगलवार देर रात सभी को बॉडी गया पहुंचने की संभावना है. मृतक गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के डांगरा में पैत्रिक गांव है, लेकिन बिजनेस के कारण सभी लोग कोलकाता में ही अपना घर बना लिए थे और वही रहते थे.

TAGGED:
Share This Article