17 लाख से ज्यादा प्रवासी पहुंचे बिहार, बढ़ा कोरोना के बिस्फोट का खतरा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज 1 लाख 75 हजार से ज्यादा प्रावासी ट्रेनों से बिहार पहुँच रहे हैं. बिहार में प्रवासियों की लगातार बढ़ती संख्या के कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. सूबे में 2650 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1754 मरीज प्रवासी हैं. जानकारी के मुताबिक आईपीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने बताया है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

क्वारेंटीन सेंटर पर लगातार सैंपल लेकर जांच करने का काम तेजी से किया जा रहा है. 3 मई के बाद से दिल्ली से 411, महाराष्ट्र से 403, गुजरात से 278, हरियाणा से 148, राजस्थान से 95, उत्तर प्रदेश से 89, तेलंगना से 81 प्रवासियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.राज्य में स्पेशल ट्रेनों की जरिए प्रवासियों की वापसी दौर जारी है. एक जून को देश में श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई थी. पहली ट्रेन 2 जून को जयपुर से दानापुर आई थी. तब से लेकर 25 मई तक कुल 1029 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है. जिसके जरिए 15.36 लाख प्रवासी बिहार आ चुके हैं. इसमें महाराष्ट्र से 17 ट्रेनों से 28,250, दिल्ली से 21,450, तेलंगना से 8 ट्रेन से 13,200 राजस्थान से 6 ट्रेनों से 9,905 प्रवासी मजदूर  आ रहे हैं.

Share This Article