सिटीपोस्टलाईव: बिहार के गया जिले में करंट लगने से 11 लोग जख्मी हो गये. वहीँ इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ख़बरों के मुताबिक़ गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के छोटकी चेरकी गांव में भीषण आंधी आने के कारण 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता का तार टूट कर स्थानीय लोगों के घर पर गिर गयी.बिजली की तार घर पर गिरने से 11 लोग इसकी चपेट में आ गये और बुरी तरह झुलस गये.
स्थानीय लोगों ने आनन् फानन में घटना की जानकारी विद्युत स्टेशन को दी जिसके बाद बिजली की आपूर्ति को बंद किया गया, लेकिन जब तक बिजली आपूर्ति को रोका गया 11 लोग तार की चपेट में आ चुके थे. इस घटना में 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में घायल लोगों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीँ गंभीर रूप से जख्मी 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्तपाल रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – ट्विटर वार में फिर एक दुसरे से भिड़े राहुल गाँधी और बीजेपी