सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सासाराम जिले के क्वारेंटीन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है. इस मौत के बाद क्वारेंटीन सेंटर के प्रवासियों के बीच हड़कंप मच गया है. खबर के मुताबिक सासाराम के शिवसागर के परमार्थ B.Ed कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. बताया जाता है कि मजदूर तेज बुखार से पीड़ित था.
मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोमवार को ही मुंबई से आया था. बताया जाता है कि मृतक रामाशंकर शर्मा शिवसागर के रसेंदुआ का रहने वाला था.तेज बुखार से वह पीड़ित था फिर भी उसे क्वारेंटीन सेंटर में सबके साथ रख दिया गया. अगर वो कोरोना पॉजिटिव निकालता है तो क्या होगा.क्योंकि वह जिस क्वारेंटीन सेंटर में रह रहा था वहां तो एक कमरे में दस दस लोग रहते हैं.
क्वारेंटीन सेंटर में इस मौत से हाहाकार मचा हुआ है.सभी प्रवासी मजदूर संक्रमण के खतरे से डरे हुए हैं. जिला प्रशासन के अनुसार क्वारेंटीन सेंटर को एकबार फिर से सेनिटाईज किया जाएगा. सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जायेगी. गौरतलब है कि सोमवार को मुजफ्फरपुर में भी एक बच्चे और एक महिला की ट्रेन से उतरने के कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई थी.