सरकार ने कस दिया है अपने बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय पर शिकंजा, MLA फरार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  गोपालगंज जिले में रविवार की देर रात हुए शूटआउट में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई थी.इस हमले में गंभीररूप से घायल  माले नेता जेपी चौधरी के बयान के आधार पर जेडीयू के बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय ,उनके बड़े भाई सतीस पाण्डेय और भतीजे मुकेश पाण्डेय के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.सतीस पाण्डेय और उनके बेटे मुकेश पाण्डेय जो गोपालगंज जिला परिषद् के चेयरमैन है, दोनों को पुलिस ने कल ही शाम गिरफ्तार कर लिया था.जेडीयू विधायक फरार हैं.

गौरतलब है कि जिस भूतपूर्व कुख्यात बाहुबली सतीस पाण्डेय के घर के वरामदे में कोई घुसाने की हिम्मत नहीं जुटाता था, सोमवार को वहां पुलिस ने घेराबंदी कर ली.पहलीबार जेडीयू के इस बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय का सारा रुतबा हवा में उड़ गया.पुलिस दबिश से उनके गुर्गे लापता हो गए.पुलिस उनके घर में घुसी और उनके बड़े भाई सतीस पाण्डेय और भतीजे मुकेश पाण्डेय को उठा ले गई.अब पुलिस बाहुबली विधायक की खोज में जुटी है.खबर के अनुसार इस हमले में घायल जेपी चौधरी के बयान के आधार पर पुलिस ने बाहुबली विधायक को भी अभियुक्त बनाया है.गिरफ्तारी के डर से विधायक फरार हो गए हैं.

गौरतलब है कि जेपी चौधरी  और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या रविवार की रात कर दी गई थी. गोली लगने से उनके  माता-पिता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. जबकि एक भाई शांतनु चौधरी की सोमवार की सुबह पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में मौत हो गई. गोलीबारी में घायल आरजेडी नेता जेपी चौधरी की हालत भी बेहद नाजुक है. वे भी पीएमसीएच में भर्ती हैं.इस हत्याकांड को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है.विपक्ष ने नीतीश कुमार पर अपने विधायकों को हत्या की खुली छूट दे देने का आरोप लगाया है.

Share This Article