सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस में जेडीयू के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि रविवार की रात में गोपालगंज के हथुआ थाना के रुपनचक गांव में रविवार की शाम घर में घुसकर ताबड़तोड़ गालीबारी की गई थी जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई थी.इस हमले में घायल माले नेता गंभीर रुप से घायल है. माले नेता के बयान पर जेडीयू के विधायक पप्पू पांडेय, उनके भतीजे जिला परिषद मुकेश पांडेय, भाई कुख्यात सतीश पांडेय और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने इस मामले में जेडीयू विधायक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. विधायक ने कहा है कि ये सब हमें फंसाने की साजिश है.सूत्रों के अनुसार पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की योजना बना रही है.गिरफ्तारी के डर से बाहुबली विधायक पप्पू पाण्डेय अज्ञातवास में चले गए हैं.पप्पू पाण्डेय का कहना है कि पुलिस मामले की अगर निष्पक्ष जांच करती तो दुःख का दूध और पानी का पानी हो जाता .उनका कहना है कि पुलिस उनके घर का सीसीटीवी कैमरा का फूटेज खंगाले तो पता चल जाएगा कि उनके घर का कोई सदस्य हत्या वाले दिन घर से बाहर गया ही नहीं था