सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गर्मी (Heat Wave) का कहर लगातार जारी है. सोमवार को पटना (Patna) का तापमान 40 डिग्री के पार पहुँच गया. तेज़ धूप और उमस वाली गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. पटना स्थित मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस बढ़ते तापमान के पीछे अम्फान साइक्लोन एक बड़ा कारण है. अगले कुछ दिन तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
पिछले दो दिनों में पटना समेत पूरे बिहार भर में हिट वेभ से लोगों का बुरा हाल है. तेज धूप, ऊपर से उमस वाली गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार बढ़ते तापमान के पीछे अम्फान साइक्लोन एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से पिछले दो दिनों में अचानक से तापमान बढ़ोतरी हुई है.
आनंद शंकर कहते हैं कि अगले दो दिनों तक पटना और पूरे बिहार भर में इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद बहुत कम है. हालांकि मौसम वैज्ञानिक ये भी अनुमान लगा रहे हैं कल यानि 26 मई के बाद मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है और बारिश भी हो सकती है. थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन आज और कल तक के लिए लोगों को यह गर्मी झेलनी ही पड़ेगी.
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर का कहना है कि दो दिनों में आसमान में बादल छाए रहे. लेकिन दो दिन बाद से अचानक मौसम फिर बदल गया. फिर 24 मई से गर्मी ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. आनन्द शंकर के मुताबिक पटना और खासकर बिहार के पश्चिमी इलाकों गया, डेहरी में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. बहरहाल मौसम विभाग इस बात की तसल्ली जरूर दे रहा है कि अगले दो दिनों में इस जानलेवा गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है.