सिटी पोस्ट लाइव : ईद का त्यौहार सामने है.ऐसे में सबके जेहन में एक ही सवाल है-क्या पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में ईद की नमाज़ होगी? जबाब सिटी पोस्ट लाइव आपको दे रहा है.इसबार ईद के (Eid) मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में ईद की नमाज़ नहीं होगी.हर साल गांधी मैदान में एकसाथ ईद के मौके पर 40 45 हज़ार से ज्यादा नमाज़ी एक साथ ईद की नमाज़ पढ़ते थे. मुख्यमंत्री भी शामिल होते थे. लेकिन कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहली बार ईद की नमाज गांधी मैदान में नहीं होगी.
ईद नमाज कमिटी गांधी मैदान के सदर महमूद आलम और सचिव मौलाना मो. मिस्बहुद्दीन ने लोगों से अपील की है कि वे ईद उल फ़ित्र की नमाज अदा करने के लिए गांधी मैदान न आएं. उन्होंने सबसे लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही है. राजधानी में हर साल ईद की नमाज गांधी मैदान में अदा की जाती थी जिससे बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचते थे, लेकिन इस साल 1925 के के बाद पहली बार ईद की नमाज गांधी मैदान में नहीं अदा की जाएगी. ऐसे में लोगों को यह भी कहा गया है कि इस बार वह घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करें.
इस साल 23 मई की शाम को चांद का दीदार अगर हुआ तो 24 को ईद होगी. 23 को चांद का दीदार नहीं हुआ तो 25 को ईद मनेगी. इमारत-ए- शरिया फुलवारीशरीफ के अमीर-ए- शरियत हजरत मौलाना सैयद वली रहमानी ने ऐलान किया है कि जिन मस्जिदों में ईदगाहों में ईद की नमाज होती आ रही है वहां चंद लोग ही ईद की नमाज अदा करें. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करें. घर में भी जमाएत कर बाहर के लोगों को न बुलाएं.