गिरिडीह: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है।पीड़ित बच्ची की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज चल रहा है। बच्ची की मां के आवेदन पर पुलिस ने आरोपी हीरामन यादव पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी हीरामन यादव भी 15 साल का बताया जा रहा है। घटना के दिन से परिवार समेत घर से फरार है। एसडीपीओ कुमार गौरव आरोपी को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं।  बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची और आरोपी हीरामन यादव पड़ोसी हैं।

हालांकि दुष्कर्म का यह मामला पांच दिनों पहले का है। लेकिन शुक्रवार को यह मामला तब सामने आया, जब पीड़ित बच्ची पांच दिनों बाद होश में आई और घटना की जानकारी माता-पिता को दी। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर बेंगाबाद थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। एसडीपीओ कुमार गौरव मामले की गंभीरता देखते हुए बच्ची को मेडिकल जांच के लिए रेफर कर मामले की जांच में जुट गये।

Share This Article