सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना, स्कूल फीस मामले पर राज्य सरकार गंभीर नहीं: आजसू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: महुदा क्षेत्र में आजसू नेता नरेश महतो ने कहा कि निजी स्कूल फीस मामले पर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना बना हुआ है। राज्य के शिक्षा मंत्री लॉक डाउन के प्रारंभ में स्वयं निजी स्कूलों से फीस नहीं लेने और इस मामले में फीस निर्धारण कमेटी बनाने की बात कहते हैं। इसके बावजूद निजी स्कूल संचालक अभिभावकों को लगातार फीस देने का दबाव बना रहे हैं और सरकार है कि बयानबाजी ही करने में लगी हुई है। ऐसा लगता है कि सरकार में नीतिगत निर्णय लेने की  क्षमता नहीं है। नरेश महतो शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में आजसू पार्टी चुप नहीं बैठेगी और जोरदार आंदोलन करेगी।

Share This Article