सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का खौफ कितना ज्यादा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि गया जिला प्रशासन ने बिना मास्क घर से बहार निकालने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर देने का आदेश दे दिया है.आज गया समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत हैं. गया जिले में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 151 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 208 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. लॉकडाउन के उल्लंघन में विभिन्न वाहनों से 1 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक का फाइन वसूला गया है.
एसएसपी ने कहा कि पूरे जिले में चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन को पालन करवाने के लिए दो भागों में बांटकर सुबह और शाम में पुलिस जांच करेगी. साथ ही मास्क पहनकर न निकलने वालों पर भी एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के सुरक्षा के लिए भी हम लोग प्रयासरत हैं. उन लोगों को भी सैनिटाइजर, मास्क, गलब्स आदि का वितरण किया जा रहा है. लॉकडाउन 4 में लॉकडाउन 3 से ज्यादा छूट दी गई है और काफी संख्या में लोग बाहर निकल रहे हैं.