सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे बिहारियों को लूटने में कुछ दवा व्यापारी जुट गए हैं. राजधानी पटना के सबसे बड़ी दवा मंडी से लगातार नकली दवाओं के बरामदगी हो रही है. औषधि विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से आज भी नकली दवा के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. टीम ने पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में नकली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.गौरतलब है कि लगातार नकली दवाओं की वरामदगी हो रही है.
औषधि ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार कई दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी कि पटना में नकली दवा का कारोबार हो रहा है. आज गुप्त सूचना मिली कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के विद्युत बोर्ड कॉलनी डीएवी स्कूल के पास नकली दवा की डिलेवरी होने है.उक्त सूचना के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस के सहयोग से सिविल ड्रेस में छापेमारी की गई. इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया.
औषधि ड्रग इंस्पेक्टर के अनुसार बरामद दवाओं में दर्द की क्रीम VOLINI, UNIENZYME TABLET, SHELKEL TABLET, COMBIFLAME SYP, DETTOL और SANITIZER शामिल है. दवा के कार्टून पर साफ-साफ गोविंदा मित्रा रोड का पता लिखा हुआ है. गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में दवा को गोविंद मित्रा रोड पहुंचाए जाने की बात स्वीकार की है.शख्स से पूछताछ की जा रही है, वहीं इसके तार कहां से जुड़े की छानबीन की जा रही है.