झारखण्ड की राजधानी रांची सहित अन्य क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुली
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची जिला में उत्पाद विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में रांची शहर सहित अन्य क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोली गई। उक्त के आलोक में रांची जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की तैयारियां कर ली गई थी। राज्य भर में लागू लॉक डाउन की वजह से शराब की दुकानें लंबे समय से बंद पड़ी हुई थी। उक्त को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सभी संचालित उत्पाद दुकानों के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित पेट्रोलिंग गाड़ियों की तैनाती एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सनिश्चित कराने हेतु शराब दुकानों के बाहर गोले बनवाए गए थे जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
सभी दुकान संचालकों को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों के माध्यम से यह निदेश दिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने वाले लोगों को सेवा न दी जाए। आज पूरे दिन शराब दुकानों के बाहर किसी भी तरह की अफरा तफरी या अव्यवस्था जैसी खबरें नहीं आई. साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खरीददारी की। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर रांची लोकेश मिश्रा ने कहा कि, “पूर्व में ही इसके लिए तैयारी कर ली गई थी। सभी उत्पाद दुकानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु दुकानों के बाहर गोले बनवाए गए थे। कहीं किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो इसके लिए पेट्रोलिंग गाड़ियों एवं पेट्रोललिंग मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई थी। आज पूरे दिन किसी भी स्थान से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अफरा तफरी की कोई स्थिति पैदा नहीं हुई।“