बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, BJP नेता के हत्यारों को धर दबोचा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने रविवार को बीजेपी नेता की हत्या करनेवाले अपराधियों को धर दबोचा है. गौरतलब है कि रविवार की सुबह बेगूसराय के मटिहानी स्थित कैथमा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के वरीय नेता धीरज भारद्वाज को अपराधियों ने गोली मार दी थी. उनके घर के पास ही सरेआम गोलियों से उन्हें भून दिया गया था.

पुलिस ने इस मामले का केवल उद्भेदन ही नहीं किया है बल्कि हथियारों के जखीरे के साथ बीजेपी नेता धीरज हत्या में शामिल सभी अपराधियों को धर दबोचा है.यह बेगूसराय पुलिस की एक बहुत बड़ी सफलता मानी जा रही है.लोगों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है.सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या में शामिल सभी 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से इंसास रायफल, पिस्टल, कट्टा समेत 139 राउंड गोली बरामद की है. रविवार की सुबह बेगूसराय के मटिहानी स्थित कैथमा में धीरज भारद्वाज को अपराधियों ने उनके घर के पास ही सरेआम गोलियों से भून दिया था. वारदात के दौरान दो अन्‍य लोगों को भी गोली लगी थी.

Share This Article