बिहार के कई जिलों पर मंडरा रहा है अम्फान तूफान का खतरा.
सिटी पोस्ट ल्लिवे : बिहार के कई जिलों पर भी अम्फान तूफान का खतरा पिछले दो दिनों से लगातार मंडरा रहा है. ये तूफान बंगाल कि खाड़ी से उठा है जिसके बुधवार को पंश्चिम बंगाल औऱ बाग्लादेश के तट पार करने का अनुमान है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 20 मई कि दोपहर या शाम तक हवा कि रफ्तार कम से कम 155-165 से लेकर 185 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. बिहार की पूर्वी दिशा में बारिश, आंधी-तूफान औऱ खराब मौसम के ज्यादा आसार हैं.बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान गरज के साथ बारिश होगी.
नार्थ वेस्ट बिहार और नार्थ सेंट्रल बिहार में 22 और 23 मई को ईस्ट चंपारण, सीवान ,सारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज,सीतामढ़ी मधुबनी, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, वैशाली , शिवहर , समस्तीपूर , सुपौल , अररिया , मधेपुरा किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया , पटना ,गया, नालंदा, शेखपूरा, बेगूसराय , लखीसराय , नवादा में आंधी- तूफान और गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
अम्फान चक्रवाती तूफान की बात करें तो नार्थ ईस्ट बिहार के जिन जिलों में ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी उनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया के साथ-साथ बक्सर ,भोजपुर, रोहतास , भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद , अरवल, शामिल हैं.