डीसी अमित कुमार ने चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ को लेकर दिया निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ को लेकर डीसी अमित कुमार ने सभी बीडीओ एवं सभी सीओ को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने प्रखंड एवं अंचल में कच्चे मकान एवं बिना मकान में रहने वाले लोगों को सरकारी भवन, विद्यालय अथवा अन्य सुरक्षित आश्रय स्थलों में ठहराने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन में बदल चुका है। इसके अब तेज रफ्तार के साथ ओड़िशा राज्य होते हुए झारखंड राज्य में प्रवेश करने की संभावना है। इसलिए साइक्लोन के खतरे को देखते हुए प्रखंड एवं अंचल में कच्चे मकान एवं बिना मकान में रहने वाले लोगों को सरकारी भवन, विद्यालय अथवा अन्य सुरक्षित आश्रय स्थलों में ठहराने का निर्देश दिया है।