City Post Live
NEWS 24x7

दूसरे राज्यों फंसे लोगों के बिहार आने का रास्ता हुआ आसान, जानिये कैसे?

बिहार सरकार ने बदला नियम, कोई भी बिहारी आने के लिए को लाने के लिए बनेगा पास,

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दूसरे राज्यों फंसे लोगों के बिहार आने का रास्ता हुआ आसान, जानिये कैसे?

सिटी पोस्ट लाइव : देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे बिहारियों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में फंसे लोगों के बिहार आने का रास्ता और भी आसान कर दिया है. अगर आपके परिजन, कोई छात्र या फिर कोई पर्यटक बाहर फंसे हुए हैं तो उनके लिए आप बिहार सरकार से पास बनवा सकते हैं. बिहार सरकार ने  नियम में बदलाव करते हुए पास बनाने का रास्ता बना दिया है.नये नियम के तहत अब ऑनलाइन फॉर्म (Online form) भरते समय अन्य कारण विषय को जोड़ा गया है. इस अन्य कारण में बाहर फंसे लोगों की जानकारी देकर पास बनाया जा सकता है. पहले पास बनाने में सिर्फ दो ही विकल्प दिये गए हैं. अगर आकस्मिक चिकित्सकीय सुविधा की जरूरत हो तो पास बन सकता था या फिर किसी परिजन की मृत्यु हो गई हो तो पास बनाया जाता था. अब इसमें अन्य कारणों को जोड़ते हुए बड़ी राहत दी गई है.

बाहर फंसे अपने परिजनों को वापस लाने के लिए जिला प्रशासन के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हर जिले में आवेदन के लिए लिंक दिया गया है. आप https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाकर किसी भी जिले से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसमें कारण बताने के बाद जिलाधिकारी के द्वारा पास निर्गत किया जाएगा.गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे छात्रों-मजदूरों और पर्यटकों के लिए  निबंधन का साइट जारी किया था. जिस राज्य में लगे फंसे हैं वह संबंधित प्रदेश के लिए जारी किए गए लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ताकि उनके घर आने के लिए बिहार सरकार पूरी व्यवस्था कर सके.

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य सरकार के उस साइट का भी लिंक जारी किया था जिसपर बाहर आने  की चाहत रखने वाले लोग निबंधन करा सकते हैं.  निबंधन के दौरान मांगी जाने वाली सारे इन्फॉर्मेशन देने होंगे.इसके अनुसार बिहार में फंसे बाहर के लोग अगर अपने राज्य में जाना चाहते हों तो उन्हें https://covid19.bihar.govt.in  पर जाकर निबंधन करना होगा इसके साथ ही बिहार वापसी के इच्छुक बिहारवासी इस हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं. ये हेल्पलाइन नंबर है-राज्य आपदा संचालन केंद्र-0612-2294204,0612-2294205 है. दिल्ली से बिहार वापसी की चाहत रखने वाले लोग बिहार भवन, नई दिल्ली के  011-23792009,011-23014326 और 011-23013884 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

राज्य (जहां से बिहार के लोग बिहार वापस आना चाहते हैं) और संबंधित क्षेत्र का लिंकनीचे दिए गए हैं.

दिल्ली: delhipolice.nic.in

मध्य प्रदेश:  https://mapit.gov.in/covid-19/

गुजरात: https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx

पंजाब:  https://covidhelp.punjab.gov.in

महाराष्ट्र: https://covid19.mhpolice.in

राजस्थान:https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

हिमाचल प्रदेश: http://covidepass.hp.gov.in/

तामिलनाडु: http://tnepass.tnega.gov.in

हरियाणा: https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService

कर्नाटक: https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English

उत्तराखंड: http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php या http://smartcitydehradun.uk.gov.in/

उड़ीसा: https://covid19regd.odisha.gov.in/

केरल:  https://registernorkaroots.org

छत्तीसगढ़:  https://cglabour.nic.in

उत्तर प्रदेश:  https://uplabour.govt.in

पश्चिम बंगाल:  https://wb.govt.in

गोआ:  https://goaonline.govt.in

जम्मू और कश्मीर:  https://serviceonline.govt.in

झारखंड:  https://jharkhandpravasi.in

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.