भागलपुर हादसे पर तेजस्वी का ट्वीट-‘दिल दहलाने वाली ऐसी खबरें सुन मर्माहत हूं’

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः आज सुबह-सुबह भागलपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 9 प्रवासी श्रमिकों मौत हो गयी और अब भी कुछ श्रमिक दबे बताये जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुःख जताया है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ आज तड़के भागलपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बस और माल लदे ट्रक में बैठे प्रवासियों की टक्कर में 9 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गयी। कुछ अभी भी दबे हैं। निरंतर दिल दहलाने वाली ऐसी खबरें सुन मर्माहत हूं।

ईश्वर मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। आपको बता दें कि आज भागलपुर के नवगछिया एनएच 31 खरीक थाना के पास एक बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी जिसमें 9 लोगों की जान चली गयी। जानकारी के अनुसार दरभंगा से बांका जा रही एक बस और ट्रक में टक्कर हुई है। जिसमें 9 लोगों के मौत हो गई है।

मरने वाले सभी प्रवासी श्रमिक बताये जा रहे है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर लोहा लदा था और तेतरी जीरोमाइल के पास साइकिल से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने ट्रक ड्राइवर से आग्रह कर उसपर सवार हुए थे। टोल टैक्स के आगे एनएच 31 के समीप ट्रक की बस से आमने-सामने से टक्कर हो गई और ट्रक जाकर खाई में गिर गई। इस घटना में ट्रक पर सवार 9 से 10 प्रवासी मजदूर मलबे में दबे होने की जानकारी मिल रही है।

Share This Article