सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बांका (Banka) में बालू माफियाओं (Illegal Mining Racket) ने जिला खनन विकास पदाधिकारी(Sand Mining) पर जानलेवा हमला कर बालू से लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया है.बालू माफियाओं ने प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली है. इस हमले में जिला खनन विकास पदाधिकारी और संवेदक के कर्मियों ने अपना किसी तरह जान बचाई. जिला खनन विकास पदाधिकारी सहित अन्य के छह के वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
बांका थाना के लखनौडी और बलारपुर के पास बालू के अवैध खनन और माफियाओं द्वारा ध्वस्त किए गए बांध को दुरुस्त कराने जिला खनन विकास पदाधिकारी चांदन नदी पहुंचे थे. इसी बीच लखनोउडी के पास नदी में अवैध बालू लदे 50 ट्रैक्टर को जब्त करते ही अधिकारी पर सैकड़ो की संख्या में बालू माफिया ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान और बालू संवेदक कर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे. इसी बीच सभी ने आधा दर्जन वाहनों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही सभी जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ाकर भाग खड़े हुए.
मामले की जानकारी मिलते ही बांका SDPO दिनेश चंद्र श्रीवस्त्व के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोनों गांव में छापेमारी की लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान ने बताया कि बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की बात को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
अवैध बालू को लेकर कार्रवाई करने के दौरान अमरपुर थाना क्षेत्र में SDPO पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बचे थे. उसी तरह रजौन के इंस्पेक्टर को पुनसिया बाजार में अवैध बालू लदे ट्रेक्टर पकड़ने पर हमला हुआ था. सोमवार को भी बालू माफियाओं ने हमला कर पुलिस और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है.