सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार ने आज केन्द्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज पर विचार-विमर्श किया। सीएम ने कई निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मखाना एवं मखाना उत्पादों को बढ़ावा देने पर बल दें। मखाना का उत्पादन क्षेत्र बढ़ायें, उसकी प्रोसेसिंग एवं मखाना उत्पादों के लिए बाजार को बढ़ावा दें।
इसकी ब्रांडिंग भी करें। मखाना का व्यापार बिहार से हीं हो, इसकी योजना बनायें। इससे बिहार की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। मखाना के साथ-साथ शाही लीची चिनिया केला, आम, फल उत्पादन, मेंथा, तेल खस, तेल कतरनी चावल एवं अन्य कृषि उत्पादों के कलस्टर को भी बढ़ावा दें।
कृषि उत्पादों के लिए बाजार की उपलब्धता के साथ-साथ पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें। गंगा नदी के तट पर बनाये गये जैविक खेती काॅरिडोर में मेडिसिनल प्लांट के उत्पादन को बढावा दें। लेमन ग्रास, खस तथा मेंथा के उत्पादन एवं उत्पादन क्षेत्र को बढ़ाया जाए।