नोएडा से बिहार सहित दूसरे राज्यों के लिए कल खुलेगी इतनी ट्रेन, पूरा टाइम टेबल यहां है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन 4 में भी प्रवासी मजदूरों की राज्य वापसी जारी है। बिहार सहित कई दूसरे राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने राज्य से दूर देश के दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए हजारों की संख्या में ऐसे मजदूर अपने राज्य लौट रहे हैं यह सिलसिला और तेज हुआ है। कल भी कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए बिहारी मजदूरों की राज्य वापसी होगी। नोएडा से मंगलवार (19 मई) को बिहार और यूपी के लिए 8 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी.

दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से ये ट्रेनें रवाना होकर बिहार और यूपी के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर पहुंचेंगी.भारतीय रेल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार बिहार के लिए सोमवार को पहली ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दिल्‍ली-एनसीआर के दनकौर स्टेशन से चलकर सहरसा पहुंचेगी.

इसके बाद दूसरी ट्रेन दोपहर बजे दादरी से बिहार के मोतिहारी के लिए रवाना होगी. वहीं, तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादरी से शाम 4 बजे बिहार के समस्तीपुर के लिए रवाना होगी. वहीं, दादरी से सहरसा के लिए रात 7 बजे और गया के लिए रात 10 बजे ट्रेन रवाना होगी.

Share This Article