सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट के मामले में पूरे देश के लिए रोल मॉडल बनी रांची से एक बार फिर अच्छी खबर है। सोमवार 18 मई 2020 को 07 और कोरोना संक्रमित मरीज़ स्वस्थ हो गए हैं।
रांची ज़िला में अब कोरोना के 13 ही एक्टिव केस
सात और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 13 ही एक्टिव केस रह गए हैं। आपको बताएं कि रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 105 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
90 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ
रांची जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 105 थी। डॉक्टरों स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयास से अब तक कुल 90 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । 2 कोरोना संक्रांमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत के बाद नेगेटिव आई थी।