सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 लाख 47 हजार रुपये, एक बाइक, पांच स्मार्टफोन, सात एटीएम, एक पासबुक और एक लैपटॉप के साथ दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रामगढ थाना क्षेत्र के सुसैनिया गांव निवासी अशोक भंडारी और डाहुजोड़ निवासी रोहित कुमार मंडल है। इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर एसपी अम्बर लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी श्रीराम समद के नेतृत्व में टीम गठित कर रामगढ एवं नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय साइबर अपराधी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीआमड़ा चौक पर हाइवे के समीप 17 मई को अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पूछताछ में अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। इनके निशानदेही पर नगदी सहित अपराध को अंजाम देने में प्रयुक्त लैपटॉप सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है।