कल RJD छात्र नेता और आज किसान की हत्या, सहमा रोहतास जिला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास (Rohtas) में लॉक डाउन के बीच एक बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम दे दिया गया है. अपराधियों ने करगहर थाना के रामपुर पंचायत अंतर्गत जंगल-महाल गांव में 50 वर्षीय किसान की दिनदहाड़े हत्या (Murder) कर दी. इस वारदात के बाद पूरा इलाका सन्न हो गया. दिनदहाड़े जिस तरह से खेत में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार हुई और किसान ढेर हो गया. इससे इलाके में दहशत फैल गई है.गौरतलब है कि शनिवार को ही छात्र राजद के नेता मनोज यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (RJD Leader Murder) कर दी. उस मामले में अभी पुलिस हवा में हाथ पांव मार ही रही थी कि यह दूसरी वारदात हो गई.

मृतक किसान गंगा चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र और घटना का प्रत्यक्षदर्शी नरसिंह कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सब्जी के खेत में पटवन कर रहा था. इसी दौरान बाइक से दो की संख्या में युवक आए तथा खेत पटवन के लिए चल रहे बोरिंग के पानी पीने की इच्छा व्यक्त की. मृतक के पुत्र ने बताया कि पानी पीने के बहाने आए दोनों युवक अचानक उनके पिता से उलझ पड़े. बेवजह उनके साथ मारपीट करने लगे. पहले तो लाठी डंडा से पिटाई की. इस दौरान जब शोर होने लगा तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिससे गंगा चौधरी को तीन गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गए.

मृतक के पुत्र ने बताया कि अपराधी अपाचे बाइक से आए थे. वारदात को अंजाम देकर बाइक से ही भाग निकले. जाते-जाते भी अपराधियों ने हवाई फायरिंग की. जिससे दहशत फैल गया. देखते ही देखते मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे गांव के लोग सहम गए. लॉकडाउन में जिस तरह से दिनदहाड़े हत्या हुई और अपराधी भाग निकले, जिले की पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

आक्रोशित परिजन तथा ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रोक के रखा. लोगों ने स्थानीय पुलिस पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया. बाद में सासाराम के डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से किसान के शव को अपने में कब्जा में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाए. डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. किसान गंगा चौधरी की किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. किस परिस्थिति में अपराधियों ने इनकी हत्या की है? पूरे मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में अपराधियों ने दो बड़े वारदातों को अंजाम दिया हैं. दिनारा थाना क्षेत्र के कैथहर में छात्र राजद के नेता मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस इस मामले की अनुसंधान अभी शुरू ही की थी कि करगहर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े किसान की हत्या हो गई. ताबड़तोड़ हत्या की वारदात से पुलिस के मुश्तैदी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Share This Article