STET-2019 की परीक्षा:अभ्यर्थियों को दुबारा नहीं देना होगा फीस.
सिटी पोस्ट लाइव : STET, 2019 परीक्षा रद्द हो चुकी है.अब खबर ये है कि इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रद्द हुए परीक्षा में दोबारा सम्मिलत होने के कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.आज बिहार बोर्ड कहा है कि एसटीईटी-2019 की रदद् परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हुए अभ्यर्थियों से STET की पुनर्परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा .उन्हें पुनर्परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता भी नहीं होगी.
बिहार बोर्ड के अनुसार STET की पुनर्परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित होते ही परीक्षार्थियों को जानकारी दी जाएगी.गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया है. परीक्षा के बाद गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट के बिहार बोर्ड ने यह फैसला लिया है.कमेटी ने बिहार बोर्ड से परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की थी. जिसके बाद बोर्ड ने एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया है. परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुशंसा भेजी है.
एसटीईटी 2019 दो पालियों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 47 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र के साथ कई पहलुओं पर जांच के लिए बोर्ड ने मुख्य निगरानी पदाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी.कमेटी की रिपोर्ट में साफ कहा गया कि परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर प्रश्नपत्र को लेकर सवाल उठे हैं. प्रश्न पत्र वायरल होने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर तोड़ फोड़, हंगामा समेत कई चीजों को देखते हुए एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया गया है.