कर्ज की 2 फीसदी सीमा बढ़ाए जाने से बिहार को लाभ:सुशील मोदी.

City Post Live

कर्ज की 2 फीसदी सीमा बढ़ाए जाने से बिहार को लाभ:सुशील मोदी.

सिटी पोस्ट लाइव : आत्मनिर्भर भारत के पांचवे किस्त की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज घोषणा किये जाने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि इससे बिहार को बड़ा फायदा होगा. उन्होने कहा कि राज्य सकल घरेलु उत्पाद (एसजीडीपी) के 3 से बढ़ा कर 5 फीसदी कर दिया गया है इससे अब बिहार 12,922 करोड़ का अतिरिक्त ऋण ले सकेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि पहले के प्रावधान के अनुसार बिहार को एसजीडीपी के 3 प्रतिशत के दायरे में 39,341 करोड़ के ऋण लेने की अनुमति थी. कर्ज की सीमा 5 फीसदी करने से अब बिहार कुल 52,263 करोड़ की उगाही कर सकता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा बिना किसी शर्त के 0.5 प्रतिशत तक कर्ज लेने की अनुमति के तहत बिहार अतिरिक्त  3,230 करो़ड़ तथा निर्घारित 4 शर्तों मसलन ‘एक देश, एक राशन कार्ड’, ऊर्जा वितरण, शहरी निकाय व ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार करके अतिरिक्त 1.5 प्रतिशत के अन्तर्गत 6,661 करोड़ का कर्ज ले सकेगा.

गौरतलब है कि इस पांचवे किस्त में केन्द्र सरकार द्वारा बिहार सहित अन्य राज्य सरकारों की मांग पर कर्ज लेने की सीमा को राज्य सकल घरेलु उत्पाद (एसजीडीपी) के 3 से बढ़ा कर 5 फीसदी कर दिया गया है. वित्त मंत्री के इस एलान के बाद बिहार सरकार खुश है.

TAGGED:
Share This Article