31 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारी, 4.0 के लिए गृह मंत्रालय की ये है गाइडलाइन

City Post Live - Desk

31 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारी, 4.0 के लिए गृह मंत्रालय की ये है गाइडलाइन

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 24 मार्च से लागू लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आज यानी 17 मई को लॉकडाउन-3 का आखिरी दिन था, ऐसे में सरकार ने अब लॉकडाउन-4 का ऐलान कर इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने रविवार की शाम लॉकडाउन-4 से जुड़ी एडवायजरी जारी की है. एडवायजरी के मुताबिक लॉकडाउन-4 में मेट्रो, स्कूल और हवाई सेवा बंद रहेगी. हालांकि दो राज्य आपसी सहमति से बसें और निजी वाहनों को चला सकते हैं. लॉकडाउन-4 के दौरान मॉल, रेस्तरां, जिम भी बंद रहेंगे.

बता दें सोमवार से लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होगी. कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु अपने यहां 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला ले चुके हैं, ताजा खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल ने भी लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है. यहां अधिसूचना कल जारी की जाएगी. हर नागरिक यह जानने के लिए इंतजार कर रहा है था कि लॉकडाउन का चौथा चरण कैसा होगा. इसमें क्या प्रतिबंध होंगे और क्या छूट रहेगी.

जाहिर है दुनियाभर में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने का एक प्रभावी कदम लॉकडाउन को ही माना जा रहा है. ऐसे में भारत की 1.3 अरब की आबादी 24 मार्च से लॉकडाउन मे है. अब आज यानी 17 मई को लॉकडाउन-3 के खत्म हो जाने के बाद गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 का ऐलान किया है और इसे तक बढ़ाने का आदेश दिया है.

Share This Article