बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1251, BMP के 21 जवान हो चुके हैं संक्रमित

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है. सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि फ्रंट फूट के कोरोना वारियर भी कोरोना की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. राज्य में में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1251 पर पहुंच गई है. स्वास्थ विभाग की तरफ से आज जो दूसरी सूची जारी की गई है उसमें कुल 58 नए केस में से पटना का 56 पॉजीटिव केस मिला है. इसके बाद पटना में अबतक 162 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि बीएमपी 14 के 21 सिपाही कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके पहले भी बीएमपी के कई सिपाही कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.इसबार बीएमपी के 21 सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पटना के बाढ़ में कुल 17 नया केस सामने आया है .वहीं अथमलगोला में  12  फुतुहा में एक, आरपीएस मोड़ में दो.  पटना के अगम कुआं में 1 कोरोना संक्रमित मरीजा मिला है.

चिंता इस बात को लेकर है कि कोरोना में जगह जगह पर तैनात रहनेवाले ये जवान संक्रमित हो गए हैं.एहतियात के तौर पर इन्हें ड्यूटी पर तैनात नहीं किये जाने का फैसला लिया गया है.ऐसा माना जा रहा है कि लॉक डाउन का पालन कराने के चक्कर में हर आने जानेवाले लोगों को रोक रोक कर उनसे पूछताछ के क्रम में ही ये संक्रमित हुए हैं.

Share This Article