छपरा में ट्रेन से उतरकर भागे 500 मजदूर, जिला प्रशासन ने की क्वॉरंटाइन सेंटर में रहने की अपील

City Post Live

छपरा में ट्रेन से उतरकर भागे 500 मजदूर, जिला प्रशासन ने की क्वॉरंटाइन सेंटर में रहने की अपील

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा में विशेष श्रमिक एक्सप्रेस से कटिहार जा रही ट्रेन के 500 (Five Hundred Migrant Workers) से अधिक मजदूर छपरा जंक्शन (Chhapra Railway Junction) पर उतर कर अपने घर चले गए. सभी मजदूर छपरा के रहने वाले थे, जिन्हें विशेष ट्रेन से कटिहार भेजा जा रहा था. उन्हें कटिहार से बस के जरिए छपरा लाने का कार्यक्रम था, लेकिन मजदूर इसके लिए तैयार नहीं हुए और हंगामा (Chaos) करते हुए रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गए.

हंगामे के कारण थोड़ी देर तक रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह 150 से अधिक मजदूरों को समझा-बुझाकर बस के जरिए उनके गांव में स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया. ट्रेन से उतरे मजदूर अजीत कुमार ने बताया कि जब उन्हें छपरा जाना है तो फिर उन्हें जबरन कटिहार क्यों भेजा जा रहा है? रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक शंभू कुमार के अनुसार सभी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और ट्रेन को कटिहार तक जाना था.वहां से मजदूरों को अलग-अलग जिले में भेंजना था. लेकिन मजदूरों ने छपरा जंक्शन पर हंगामा कर दिया. छपरा के लगभग 500 मजदूर छपरा जंक्शन से बाहर निकल गए. इसके चलते वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लगभग डेढ़ सौ मजदूरों को पुलिस के माध्यम से रोक लिया गया.

पुलिस और प्रशासन ने अन्य मजदूरों से भी अपील की है कि ट्रेन से उतरकर चले गए लोग अपने क्वॉरंटाइन सेंटर में जाकर ही रहें ताकि कोरोना वायरस का प्रसार ना हो सके.गौरतलब है कि  कोरोना काल के बीच प्रवासी मज़दूरों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. 4 मई से अब तक 301 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई गई हैं जिनसे अब तक 3 लाख 75 हज़ार दूसरे राज्यों में काम करने वाले श्रमिक अब तक बिहार आ चुके हैं. इसी कड़ी में आज यानी रविवार को भी 38 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रवासी मज़दूरों को लेकर बिहार पहुंच रही हैं. इन 38 ट्रेनों से 50 हज़ार के क़रीब प्रवासी मज़दूर बिहार पहुंचेंगे.

Share This Article