बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया STET 2019, दुबारा परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग से अनुशंसा.

City Post Live

बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया STET 2019, दुबारा परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग से अनुशंसा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है.बिहार बोर्ड ने 2019 में आयोजित STET 2019, परीक्षा को रद्द कर दिया है.बिहार बोर्ड ने एसटीईटी 2019 को रद्द कर फिर से परीक्षा कराने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से कर दी है.गौरतलब है कि इस परीक्षा को लेकर जो सवाल उठ रहे थे उसकी जांच के लिए एक जांच कमिटी परीक्षा के बाद गठित की गई थी.उसी कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर बिहार बोर्ड ने यह फैसला लिया है.

जांच कमेटी द्वारा  बिहार बोर्ड से परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा किये जाने के बाद बोर्ड ने एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया है.परीक्षा रद्द करने के साथ ही बोर्ड ने शिक्षा विभाग को फिर से परीक्षा आयोजित करने के लिए अनुशंसा भेजी है.गौरतलब है कि सूबे में एसटीईटी 2019 दो पालियों में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 47 हजार 241 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. लेकिन परीक्षा के दौरान कई सवाल उठे थे.परीक्षा  खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र के साथ कई पहलुओं पर जांच के लिए बोर्ड ने मुख्य निगरानी पदाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की थी.

कमेटी की रिपोर्ट में साफ कहा गया कि परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर प्रश्नपत्र को लेकर सवाल उठे हैं. प्रश्न पत्र वायरल होने के साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर तोड़ फोड़, हंगामा समेत कई चीजों को देखते हुए एसटीईटी 2019 को रद्द कर दिया गया है.जाहिर है अब दुबारा ये परीक्षा होगी.

Share This Article