सरकार एक-एक मजदूर को वापस उनके पैतृक स्थान लायेगी: मिथिलेश ठाकुर

City Post Live

सरकार एक-एक मजदूर को वापस उनके पैतृक स्थान लायेगी: मिथिलेश ठाकुर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला सहित अन्य स्थानों पर हुई सड़क दुर्धटनाओं में मजदूरों की आकस्मिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि नित्य दिन सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की भारी संख्या में मौत हो रही है तथा घायलों की भी काफी तादाद है। नित्य दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर श्री ठाकुर ने गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए झारखंड के प्रवासी मजदूरों से पुनः अपील की है कि सभी मजदूर भाई जहाँ हैं धैर्य पूर्वक उसी स्थान पर रहेें। झारखण्ड सरकार एक-एक मजदूर को वापस उनके पैतृक स्थान लायेगी।  मुख्यमंत्री   हेमंत सोरेन और हमारी सरकार भारत के अन्य प्रांतों में फंसे हुए सभी मजदूरों को वापस लाने के लिए कृत संकल्पित है और सरकार द्वारा प्रतिदिन हजारों मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजा जा रहा है।

मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के औरैेया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मृत तथा घायल व्यक्तियों एवं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है साथ ही 12 मई को तेलंगाना में प्रवासी मजदूरों की हूई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।  मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 12 मई को तेलंगाना में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूरों के परिवारों तथा 16 मई को उत्तर प्रदेश के औरेैया में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूर के परिवारों  तथा दुर्घटना में घायल मजदूरों के परिवारों को तत्काल नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाय, साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय।

Share This Article