बिहार में आज शनिवार को मिले कोरोना के 47 नए मरीज, 1080 पहुंची संक्रमितों की संख्या

City Post Live

बिहार में आज शनिवार को मिले कोरोना के 47 नए मरीज, 1080 पहुंची संक्रमितों की संख्या

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.संक्रमण की रफ़्तार इतने ज्यादा है कि लोग दहशत में हैं. शनिवार की सुबह  शुक्रवार को राज्य में 47 नये मरीज मिले हैं. शनिवार को इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव  (Corona Positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 1080 हो गयी है. पिछले आठ दिनों में 530 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. राज्य में कोरोना महामारी से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी कोरोना के 33 नये मरीज मिले थे. बाहर से बिहार आ रहे मज़दूरों के कारण बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में भारी इजाफा हुआ है. चार मई मजदूरों को बिहार लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हुई है. तब से आजतक बिहार में 490 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 425 बाहर से आने वाले मजदूर हैं.दूसरी ओर मजदूरों को बिहार लाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. अब तो एक दिन में बिहार पहुंचने वाले मज़दूरों का आँकड़ा अब 40 हज़ार के पार पहुंच गया है. ऐसे में सरकार के सामने बिहार आ चुके लाखों मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराना एक बड़ी चुनौती बन गई है.

मज़दूरों के लगातार कोरोना पोज़िटिव निकलने के बाद अब सरकार भी इनकी जांच को लेकर गम्भीर है. बिहार सरकार की माने तो कहीं ना कहीं प्रवासी मजदूरों के बिहार आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता शुक्रवार को हुई बैठक में समीक्षा की गयी. इस बैठक में सीएम ने प्रवासियों के लिए जोन के हिसाब से टेस्टिंग और क्वारंटीन किए जाने के रणनीति बनाने का निर्देश दिया है.

Share This Article