शनिवार से अररिया-सुपौल के लिए हर दिन चलेगी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन

City Post Live - Desk

शनिवार से अररिया-सुपौल के लिए हर दिन चलेगी दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बहार फंसे खासतौर पर पडोसी राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. अब जो भी मजदूर उत्तर प्रदेश के रास्ते गोपालगंज की सीमा में प्रवेश करेंगे, उन्हें घर भेजने के लिए दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन सेवा उपलब्ध करायी गयी है. यहां रेलवे के द्वारा कुचायकोट के जलालपुर स्टेशन से अररिया और सुपौल के लिए प्रतिदिन दो ट्रेनें चलेंगी. इन ट्रेनों से वैसे मजदूर अपने गृह जिले में भेजे जाएंगे जिनका रजिस्ट्रेशन कुचायकोट के जलालपुर चेकपोस्ट पर किया गया है. बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पड़ोसी राज्यों से श्रमिकों को छोटे वाहनों से भी लाने का निर्देश अपने अधिकारियों को दिया है.

एक ट्रेन जलालपुर से अररिया के लिए खुलेगी. यह रोजाना सुबह साढ़े नौ बजे जलालपुर से छपरा, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार होते हुए रात को आठ बजकर 45 मिनट पर अररिया पहुंचेगी. यही ट्रेन अररिया से रात को करीब साढ़े बारह बजे वापस जलालपुर लौटेगी. वापस यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर जलालपुर लौटेगी.

वहीं दूसरी ट्रेन सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर जलालपुर से सुपौल के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन जलालपुर से छपरा, समस्तीपुर, खगड़िया और सहरसा होते हुए रात साढ़े नौ बजे सुपौल पहुंचेगी. फिर वहां से रात  साढ़े बारह बजे वापस लौटेगी. डीएम अरशद अजीज ने बताया की अभी यह ट्रेन ट्रायल के तौर पर चलाई जा रही है. अगर मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ती रही तो ट्रेन को आगे भी चलाया जाएगा.

Share This Article