कांग्रेस-राजद के विधायक शराब की कर रहे होम डिलीवरी:BJP.

City Post Live

कांग्रेस-राजद के विधायक शराब की कर रहे होम डिलीवरी:BJP.

सिटी पोस्ट लाइव :अपनी विधान सभा की पास लगी कर से शराब की चार बोतल वरामद होने के बाद  बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी मुश्किल में हैं.विधायक जी की परेशानी ये है कि अपनी निजी गाडी से शराब बरामदगी होने की वजह से वो सीधे फंस गए हैं.अगर वो कोई ट्रांसपोर्टर होते तो कह सकते थे कि उनकी दर्जनों गाड़ियाँ चलती हैं, ड्राईवर ने गलती किया होगा.वो सजा पायेगा लेकिन यहाँ तो उनके द्वारा व्यक्तिगतरूप से इस्तेमाल की जानेवाली गाडी से शराब वरामद हुई है.इसलिए बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा.

पुलिस ने विधायक जी को अभियुक्त बना दिया है.इस बीच इसको लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. सत्ताधारी बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि बक्सर के कांग्रेसी विधायक की गाड़ी से शराब बरामद होना कांग्रेस की संस्कृति की घोतक है. उन्होंने कहा है कि अब पता चला है कि राजद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी शराबबंदी का क्यों विरोध कर रहे थे.

उन्होंने कहा है कि लगातार विपक्ष के लोग सरकार पर शराब की होम डिलीवरी का आरोप लगा रहे थे. लेकिन एक विधायक की गाड़ी से शराब की बरामदगी ने इसकी सारी पोल खोल कर रख दी है.विपक्षियों के द्वारा ही शराब की होम डिलीवरी कर शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सरकार को बदनाम करने में  कोई कोर कसर विपक्ष के नेता विधयक नहीं छोड़ रहे.

बीजेपी नेता प्रेमरंजन पटेल ने कहा है क सभी अपराधी, भ्रष्टाचारी, घोटालेबाजों का जमावड़ा महागठबंधन में है. राजद-कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियां अपने आप को बचाने के लिए एक साथ हैं. एक तरफ जहां कोरोना महामारी तथा लॉक डाउन से लोग त्रस्त हैं,वहीं यह विपक्ष के लोग केवल राजनीतिक रोटी सेंकने तथा मौज मस्ती करने में व्यस्त हैं.उन्होंने कहा है कि विपक्षियों के नेतृत्वकर्ता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां दो महीने से बिहार से बाहर आराम फरमा रहे थे, वहीं कांग्रेसी विधायक शराब का कारोबार करने में व्यस्त हैं.

प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों के कोरोना संक्रमण की लड़ाई में वेतन नहीं जमा करने की सच्चाई उजागर करने पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ मुकदमा करने तथा अनर्गल तरीके से अपशब्दों का प्रयोग करने वाले प्रेमचंद्र मिश्रा बताएंगे कि शराब तस्करी करने तथा मुगलसराय एवं बक्सर थाने में अपहरण तथा धमकी देने वाले विधायक पर कौन सी कार्रवाई करेंगे.

Share This Article