52 दिनों के बाद फिर से एक बार रांची रेलवे स्टेशन पर चहल पहल देखने को मिली
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: 52 दिनों के बाद फिर से एक बार रांची रेलवे स्टेशन पर चहल पहल देखने को मिली। आज राजधानी एक्सप्रेस 10ः00 बजे रांची पहुंची। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां की और दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों की स्कैनिंग के बाद रवाना किया गया। रांची स्थित स्थित रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चली राजधानी स्पेशल ट्रेन गुरुवार सुबह दस बजे रांची पहुंची। यही ट्रेन आज शाम पांच बजकर चालीस मिनट पर रांची स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यात्रियों के आवागमन को लेकर रांची स्टेषन पर प्रशासन की ओर से विशेश तैयारी की गयी है। रेलवे की ओर से जारी निर्देश के अनुसार यात्रियों को तीन घंटे पहले स्टेषन पहुंचना होगा। ट्रेन खुलने के डेढ़ घंटे पहले प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जायेगा।
स्टेषन तक पहुंचने के लिए यात्रियों का टिकट ही उनका पास माना जायेगा। सभी यात्रियों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा। ट्रेन में बैठने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी। वहीं हटिया स्टेशन से आज शाम चार बजे कोटा के लिए ट्रेन रवाना होगी। लेकिन ये सब के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा की व्यवस्था में कहीं ना कहीं स्टेशन पर अचूक देखने को मिला। रेलवे के कर्मचारी और सुरक्षाबलों को उचित कदम नहीं उठाए जाने से जानकारी के मुताबिक 700 रेलकर्मी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी पर डटे हुए है और रेलवे द्वारा इनकी अनदेखी की जा रही है या फिर सुरक्षा कीट के अभाव में इन्हें मजबूरी में काम करना पड़ रहा है 58 रेलकर्मी आइसोलेट है 2 जवान रेलवे सुरक्षा बल के रिम्स में भर्ती है ।