मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनहीनता से देश भर को कर दिया स्तब्ध : प्रशांत किशोर

City Post Live

मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनहीनता से देश भर को कर दिया स्तब्ध : प्रशांत किशोर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संकट को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. देश के जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी सरकार पर बहुत हमलावर हैं.प्रशांत किशोर ने एकबार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. कभी नीतीश कुमार के खास रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार देश का सबसे संवेदनहीन मुख्यमंत्री बता दिया है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को संदेवनहीन करार दिया है.उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में अपने उदासीन और संवेदनहीन नेतृत्व से देश भर को स्तब्ध कर देने वाले नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार करोना टेस्टिंग के मामले में भी देश के सभी राज्यों में सबसे निचले पायदान पर पहुँच गया है.  बिहार में प्रति दस लाख टेस्टिंग की दर देश 1410 के मुक़ाबले 330!!

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच बिहार में सियासत जोरशोर से जारी है. तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. पक्ष-विपक्ष के बीच लगातार घमाशान जारी है. सबसे ख़ास बात नीतीश कुमार पर हो रहे हमले का बीजेपी कोई जबाब नहीं दे रही है. गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी को लेकर बीजेपी ने भी नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू कर दी थी.

Share This Article