कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं बक्सर के कांग्रेस विधायक, गाड़ी से बरामद हुई थी शराब

City Post Live

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं बक्सर के कांग्रेस विधायक, गाड़ी से बरामद हुई थी शराब

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के बक्सर विधायक मुना तिवारी के सर पर गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संकट के बीच अपनी गाड़ी से शराब बरामदगी के मामले में कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी (Congress MLA Munna Tiwari) समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. बक्सर के सिमरी थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार बुधवार की शाम बक्सर (Buxar) के सिमरी इलाके से बक्सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं.

इस मामले में बक्सर पुलिस ने गाडी परसवार चार लोगों को तो गिरफ्तार कर ही लिया है साथ ही विधायक को भी अभियुक्त बना दिया है.विधायक समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले की जानकारी बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने देते हुए कहा कि  मुन्ना तिवारी समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. एडीजी कहा कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.

पूरा मामला बक्सर जिले के सिमरी से जुड़ा है. पुलिस ने जब बक्सर विधायक की गाड़ी की जांच की तो उसमें शराब की 5 बोतलें मिलीं. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी में बैठे चार लोगों को हिरासत में लिया था. खास बात यह है कि जिस गाड़ी से शराब की बोतलें मिली है उस पर विधानसभा का पास भी लगा है. पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक गाड़ी को कोरोना वायरस त्रासदी के दौरान राहत सामग्री बांटने के नाम पर घुमाया जा रहा था.

इस मामले में गिरफ्तार हुए चार लोगों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई. जबकि विक्की पहले भी शराब तस्करी के मामले में आरोपित हो चुका है.

Share This Article