बिहार हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर VHP नाराज, सरकार को दे दी है चेतावनी.

City Post Live

बिहार हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर VHP नाराज, सरकार को दे दी है चेतावनी.

सिटी पोस्ट लाइव: वीएचपी के बिहार (Bihar) में हिन्दुओं पर  जिहादी हमला बढ़ जाने का आरोप लगाया है. वीएचपी हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी नाराजगी सरकार से जताई है. वीएचपी ने हिन्दुओं की सुरक्षा, उनकी शिकायतों पर कार्रवाई और सीमावर्ती क्षेत्रों में बांग्लादेशी और रोहिंग्याई घुसपैठियों की देश विरोधी गतिविधियों पर जल्द अंकुश लगाए जाने की मांग सरकार से की है. वीएचपी ने बिहार में हिंदुयों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर सरकार को गंभीरता से विचार करने को कहा है.VHP ने  राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगों पर्सर्कार ने ध्यान नहीं दिया तो वह खुद सभी मामलों का अध्ययन कर आगे खुद निर्णय लेने को मजबूर हो जाएगा.

VHP के केन्द्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा कि गोपालगंज के कटैया थानान्तर्गत मुसलमानों द्वारा 15 वर्षीय रोहित जायसवाल की जघन्य हत्या की दर्दनाक घटना को ढेड़ माह बीतने पर भी स्थानीय पुलिस ने ना सिर्फ हत्यारों को अभी तक छोड़ रखा है. बल्कि पीड़ित परिवार को डरा-धमका कर अपना गांव छोड़ने को भी मजबूर कर दिया है. इतना ही नहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि रोहित की ह्त्या के बाद अब शेष परिजनों को भी आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. जो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

मिलिंद परांडे ने कहा कि ऐसी घटना एक नहीं अन-गिनत हैं. किशनगंज में 15 वर्षीया हिन्दू दलित लड़की के साथ मुसलमानों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर हत्या का मामला हो या बेगूसराय अनुमंडल में सरैया गांव में रामायण पढ़ने वाले युवकों को रमजान के महीने में रामायण नहीं पढ़ने देने और राहुल पोद्दार परिवार से मारपीट, नालंदा मे हिन्दू व्यवसाइयों द्वारा ओउम् ध्वज लगाने पर मुकदमा हो या सीतामढ़ी, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, कटिहार और पूर्वी चम्पारण सहित अनेक स्थानों पर चल रहे सुनियोजित षडयंत्र, सभी में इस्लामिक जिहादियों के अत्याचारों और प्रशासन का उनको कहीं प्रत्यक्ष तो कहीं परोक्ष सहयोग स्पष्ट दीखता है.राज्य के अनेक हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर हैं.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में अनवरत रूप से बढ रही मस्जिदें और मदरसे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए मुसलमानों के आतंक का अड्डा बन रहे हैं. इसके कारण एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत धर्मान्तरण की घटनाएं भी इन क्षेत्रों में अपने चरम पर हैं. इसलिए इनकी गहन जांच की जाए.VHP महासचिव ने मांग की है कि सभी अपराधियों और उनके षडयंत्रकारियों खासकर रोहित के हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोरतम दण्ड मिले. दोषी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो. पीड़ितों को सुरक्षा और न्याय मिले और विदेशी घुसपैठियों की देश विरोधी हिन्दू विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाए.

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव यह भी कहा कि इस सम्बन्ध में राज्य के गृह सचिव श्री आमिर सुहानी को बर्खास्त करने का मांगपत्र मंगलवार को राज्यपाल को दिया जा चुका है. हर नागरिक की सुरक्षा प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है. हिन्दुओं के साथ पक्षपात पूर्ण व्यवहार के विरुद्ध सामाजिक प्रतिक्रया को नजरंदाज ना करे सरकार.

Share This Article