24 ट्रेनों में सवार होकर बिहार पहुंचेगे 30 हजार बिहारी, देश के इन राज्यों से खुलेगी ट्रेन
सिटी पोस्ट लाइवः आज देश के अलग-अलग राज्यों से 24 ट्रेनें बिहार के लिए खुलने वाली हैं जिसमें सवार होकर 30 हजार प्रवासी बिहारी बिहार पहुंचेंगे। बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है-‘ आज 13 मई को 24 ट्रेनों से 30 हजार से अधिक लोग बिहार लौटेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार पड़ोसी राज्यों में फंसे लोगों को बसों से वापस लाने के प्रबंध भी जल्दी किये जाएंगे। सरकार अन्य राज्यों में फंसे सभी बिहार वासियों को जल्द वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है।
आज बिहार के कर्मनासा से कटिहार के लिए, चंडीगढ़ से भागलपुर के लिए, दिल्ली से पूर्णिया के लिए, गुजरात से सुरत से गया के लिए, गुजरात से सुरत से दरभंगा के लिए, गुजरात के अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए, गुजरात के साबरमती से दानापुर के लिए, गुजरात के सुरत से पूर्णिया के लिए, हरियाणा के रोहतक से कटिहार के लिए, हरियाणा के भिवानी से किशनगंज के लिए, कर्नाटका के बैंगलोर से बरौनी के लिए, महाराष्ट्र के मुंबई से बेतिया के लिए, मुंबई से मोतिहारी के लिए, मुंबई से बरौनी के लिए, मुंबई से दानापुर के लिए, मुंबई से मुजफ्फरपुर के लिए, पंजाब के जालंधर से बेतिया के लिए, पंजाब के मोहाली से छपरा के लिए, पंजाब के लुधियान से सीतामढ़ी के लिए, पंजाब के जालंधर से गया के लिए, राजस्थान के कोटा से कटिहार के लिए, राजस्थान के टोंक से कटिहार के लिए, तेलंगाना के घाटकेशर से बांका के लिए ट्रेन खुलने वाली है।