स्पेशल परमिशन लेकर पटना पहुंचे तेजस्वी, लाॅकडाउन में गायब रहने को लेकर उठ रहे थे सवाल
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार वापसी हो गयी है। तेजस्वी को लेकर उनके राजनीतिक विरोधी हमलावर थे और लगातार सवाल उठा रहे थे कि आखिर लाॅकडाउन में तेजस्वी यादव कहां हैं। आरजेडी के नेताओं और तेजस्वी यादव ने लोकेशन के बारे में तो कुछ नहीं कहा था लेकिन यह जरूर कहा जा रहा था कि तेजस्वी लाॅकडाउन में फंसे हैं।
अब खबर है कि तेजस्वी स्पेशल परमिशन लेकर कल शाम हीं पटना पहुंच चुके हैं। तेजस्वी यादव सीधे 10 सर्कुलर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव पर बीजेपी और जेडीयू के नेता लगातार निशाना साध रहे थे. कह रहे थे कि जब भी बिहार में संकट आता है तो तेजस्वी यादव लापता हो जाते हैं.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच बिहार से बाहर फंसे हुए थे पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के बाहर से ही जुड़े थे हालांकि उन्होंने अपना लोकेशन साझा नहीं किया था. तेजस्वी के बाहर फंसे होने को लेकर उनके विरोधी लगातार हमलावर थे लेकिन आखिरकार लॉकडाउन को बढ़ता देख तेजस्वी यादव बिहार पहुंच गए हैं. फिलहाल वह 10 सर्कुलर स्थित आवास में ही हैं.