कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ख़त्म हुआ कार्टेज, भागलपुर में ठप्प पड़ा जांच

City Post Live - Desk

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ख़त्म हुआ कार्टेज, भागलपुर में ठप्प पड़ा जांच

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादात बढती जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार ज्यादा से ज्यादा जांच करने का दावा कर रही है. इस बीच अब खबर भागलपुर से आ रही है कि यहां जांच के लिए जरुरी कर्टेज खत्म हो गया है. जिस वजह से भागलपुर जेएलएनएमसीएच में जांच ठप्प हो गया है. जिस वजह से भागलपुर, बांका समेत अन्य दूसरे जिलों के कोरोना के सैम्पल जांच के लिए पटना आरएमआरआइ भेजा जा रहा है.

बता दें जेएलएनएमसीएच के कल्चर एंड डीएसटी लैब में ट्युबरक्लोसिस जांच वाले सीबी नेट मशीन के माध्यम से तीन मई से ही जांच की प्रक्रिया शुरू की गई थी. सीबी नेट मशीन में एक प्रक्रिया के तहत कार्टेज के माध्यम से इनकी जांच शुरू की गयी थी और इसके लिए बकायदा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 307 कार्टेज कॉलेज को उपलब्ध कराया गया था जो सोमवार को समाप्त हो गया. जिस वजह से भागलपुर से सटे पूर्णिया, बांका समेत कई जिलों के सेम्पल पटना भेजे जा रहे हैं. ये जिले पूरी तरह कोरोना जांच के लिए पटना पर निर्भर है.

गौरतलब है कि सीबी नेट मशीन में लगने वाले कार्टेज की सप्लाई भारत मे अमेरिका से होता है, इसलिए उपलब्धता में समय भी लग सकता है. गौरतलब हो कि भागलपुर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को छोड़कर बाकी के छह केंद्रों पर कोरोना सैम्पल की जांच आरटीपीसीआर मशीन से होती है जबकि भागलपुर में सीबी नेट मशीन से और बिहार में प्रायः सभी जिलों के अस्पतालों में सीबी नेट मशीन मौजूद है. जिससे टीबी की जांच होती थी.

Share This Article