पटना में कुख्यात ‘गजनी’ की हत्या, घर लौटने के दौरान हुई घटना.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना के सिटी के चौक थाना क्षेत्र के घधा गली में अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूचकर एक एक अपराधी की हत्या (Murder) कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इस अपराधी को मृत घोषित कर दिया.मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब डोम खाना निवासी राजू उर्फ गजनी के रूप में की गई है. राजू उर्फ गजनी घघा गली से अपने घर मंगल तालाब की ओर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने अचानक से उसपर हमला बोल दिया और ईट पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर डाली. किस कारण से राजू उर्फ गजनी की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
युवक को ईंट पत्थर से कूच कर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पटना सिटी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे कड़ी पूछताछ चल रही है. एडिशनल एसपी ने मृतक को अपराधी करार देते हुए बताया कि मृतक पूर्व में अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है. एडिशनल एसपी ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.