सीएम नीतीश ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना जंक्शन गोलम्बर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरु जी की प्रतिमा स्थल पर पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था, जहाँ मुख्यमंत्री ने शोक सलामी लेने के बाद एक मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीतों का भी गायन किया गया।
ये भी पढ़ें- बक्सर में भीषण सड़क हादसा
Comments are closed.