मोबाइल ऐप से हो पा रही स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग, WEBSITE अभी भी डाउन

City Post Live

मोबाइल ऐप से हो पा रही स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग, WEBSITE अभी भी डाउन

सिटी पोस्ट लाइव : कल यानी 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है. आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर टिकेट बुकिंग करना है. लेकिन शाम 4 बजे जब लोगों ने इसके वेबसाइट पर जाकर बुकिंग शुरू की तो वेबसाइट खुल ही नहीं रहा था. रेलवे ने कहा कि बहुत जल्द वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो जायेगी.लेकिन ये नहीं बताया कि अभीतक क्यों वेबसाइट नहीं खुल रहा है.

शाम 6 बजे के बाद आईआरसीटीसी की मोबाइल ऐप से टिकट रिज़र्वेशन बुकिंग शुरू हो गई. हालांकि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुकिंग में समस्या अभी भी जारी है.ग़ौरतलब है कि भारतीय रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की थी कि 11 मई सोमवार शाम 4 बजे से स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी.हालांकि, शाम 4 बजे रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि तकनीकी कारणों से यह बुकिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है. इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यह बताया गया कि शाम 6 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू होगी.

Share This Article