24 घंटे में CISF के 18 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 64 हो चुके संक्रमित

City Post Live

24 घंटे में CISF के 18 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, अब तक 64 हो चुके संक्रमित.

सिटी पोस्ट लाइव : भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. मुंबई से बीते 24 घंटे में CISF के 18 जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. अब तक 64 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

मिशन वंदे भारत के तहत लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. दुसरे देशों से आ रहे लोगों की वजह से भी कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है. CISF के जवान कहाँ, कैसे संक्रमित हुए, संक्रमण के बाद उन्होंने कहाँ कहाँ ड्यूटी की, किसके किसके संपर्क में आये, ये पता लगाना मुश्किल हो गया है.

Share This Article