सिंदुआरी कांड के पीड़ितों से मिले डीजीपी, कहा-दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा

City Post Live

सिंदुआरी कांड के पीड़ितों से मिले डीजीपी, कहा- दोषियों के खिलाफ एक्शन होगा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  गया जिले के कोंच थाना के सिंदुआरी गांव में हुई गोलीबारी में घायल 2 लोगों से मुलाकात करने शनिवार की  देर शाम डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने घायल लोगों और इस हमले में मारे गए लोगों से बातचीत कर घटना के बारे में फीडबैक लिया. लॉक डाउन में गया जिले के कोच थाना के सिंदुआरी गांव में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी में घायल लोगों से मिलने के बाद डीजीपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी.कोई हमलावर बचेगा नहीं.

गौरतलब है की को सिंदुआरी गांव में दिनदहाड़े राकेश यादव नाम के एक अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चार लोगों को गोली मार दी थी. मामूली विवाद में हुए इस हमले में  सिंदुआरी गांव के उदय शर्मा और गिरजेश शर्मा की मौत हो गई थी.दो घायल लोग फिलहाल पीएमसीएच में भर्ती हैं. घटना के बाद एसएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से गहन पूछताछ की थी.इतना ही नहीं एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश यादव सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी करवा लिया था. इसके बाद घायलों का बयान भी दर्ज कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.

 घटना के बाद बिहार का सियासी माहौल काफी गर्म है. राकेश यादव एनडीए के सहयोगी JDU  से जुड़ा कार्यकर्ता बताया जा रहा है.बीजेपी के नेता उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं. उनका आरोप है कि हत्यारे को JDU के विधायक का संरक्षण  प्राप्त है.बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है हत्याकांड के पीछे की वजह सामने आना जरूरी है ताकि राकेश यादव के पीछे खड़े व्यक्ति की पहचान हो सके.

Share This Article