लालू का सवाल-‘चरित्र और संतुलन तो खो हीं चुकी है बिहार सरकार, हिसाब देने में कोनो दिक्कत बा?’

City Post Live - Desk

लालू का सवाल-‘चरित्र और संतुलन तो खो हीं चुकी है बिहार सरकार, हिसाब देने में कोनो दिक्कत बा?’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के समानांतर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है। विपक्ष अपने पुराने तेवर में हैं। संकट में भी सरकार पर उसी आक्रामकता के साथ हमलावर है जैसे पहले रहा करती थी। बिहार की सियासी लड़ाई में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी एंट्री मार ली है। वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और बिहार सरकार पर हमलावर हैं। सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर उन्होंने ताबड़तोड़ कई हमले किया है।

अपने लेटेस्ट ट्वीट में लालू ने बिहार सरकार से सवाल पूछा है कि 15 साल के शासनकाल का हिसाब देने में कोई दिक्कत है क्या? अपने ट्वीट में लालू ने लिखा है-‘ बिहार सरकार अपना नैतिक, प्राकृतिक, आर्थिक, तार्किक, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, अध्यात्मिक, व्यवहारिक, न्यायिक, जनतांत्रिक और संवैधानिक चरित्र एवं संतुलन पूरी तरह खो चुकी है। लोकलाज तो कभी रही हीं नहीं लेकिन जनादेश डकैती का तो सम्मान रख लेते। 15 बरस का हिसाब देने में कौनो दिक्कत बा?’

Share This Article